Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - ख्वाब अधूरा रह गया।।


ख्वाब अधूरा रह गया।



हाथों में हाथ डालकर तुमसे बात करने का,
ख्वाब अधूरा ही रह गया


दो चार दिल की बात करने का,
कुछ अपनी कहने का, कुछ तुम्हारी सुनने का,
ख्वाब अधूरा रह गया,


तुम्हारी दुल्हन बन,

तुम्हारा घर आंगन, सजाने और संवारने का
ख्वाब अधूरा रह गया,


इस जन्म से अगले सातों जन्म तक,
तुम्हारा साथ निभाने का,
ख्वाब अधूरा रह गया,


पूरे ना हो पाए हम, तुम्हारे इश्क में,
मेरा तुम में बस जाने का,
ख्वाब अधूरा रह गया।।

प्रियंका वर्मा
14/7/22

   17
10 Comments

Punam verma

15-Jul-2022 10:51 AM

Very nice

Reply

Aniya Rahman

14-Jul-2022 10:13 PM

Nyc

Reply

नंदिता राय

14-Jul-2022 10:09 PM

बहुत खूब

Reply